-समाजसेवी संस्था की पहल, नि:शुल्क दवा किट दी जाएगी
शिवपुरी। शिवपुरी में इस समय बढ़ते कोरोना संकट के बीच कई समाजसेवी संस्थएं आकर मदद कर रही हैं। इसी क्रम में मंगलम संस्था ने संकल्प लिया है कि जो कोरोना पॉजिटिव मरीज और बीमार हैं उन्हें निशुल्क दवा किट का वितरण किया जाएगा। इसके लिए मंगलम संस्था के प्रतिनिधि विकास शर्मा का मोबाइल नंबर जारी किया गया है। इसमें संपर्क किया जा सकता है। नंबर है- 9039665077 है। मंगलम संस्था के सचिव राजेंद्र मजेजी और संचालक डॉ. अजय खैमरिया ने बताया कि उक्त मोबाइल पर संपर्क किया जा सकता है। संस्था द्वारा यह दवा मरीज के घर तक नि:शुल्क रूप से भेजी जाएगी। दवा किट में जो दवाएं हैं वह डॉक्टर की सलाह पर शामिल की गई हैं। गौरतलब है कि इस समय मंगलम संस्था द्वारा आरएसएस के साथ मिलकर जिला चिकित्सालय में भी कोविड-19 के पॉजिटिव मरीज व उनके परिजनों के लिए निशुल्क खाने के पैकेट मुहैया कराए जा रहे हैं। इसमें खाने के साथ-साथ नाश्ता व चाय भी दी जा रही है।
Be First to Comment