शिवपुरी। ग्राम भैसोंरा रेंज सतनबाड़ वन चौकी सुभाषुपरा में जंगल की अवैध कटाई व जंगल की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किया जा रहा था। मामले को लेकर ग्राम वन समिति सह सचिव कमलकिशाेर धाकड़ ने सीसीएफ सहित अन्य अधिकारियों को शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की थी। शिकायत में बताया था कि बीट गार्ड सतेंद्र खरे, रेंजर बीएस कोठारी द्वारा अपने क्षेत्र में वन भूमि पर दबंगों से सांठगांठ कर अवैध कब्जा करवाया जा रहा है तथा हरे-भरे वृक्षों को कटवाया जा रहा है। इसके साथ ही शिकायत में बताया गया था कि इस कार्य में सतनबाड़ा रेंजर इंदरसिंह धाकड़ भी इनका सहयोग कर रहे हैं और अपने यहां भी हरे-भरे वृक्ष कटवा रहे हैं। मामले में कार्रवाई की बात कही थी। लेकिन अधिकारियों ने मिलीभगत कर बेचारी बीट गार्ड पर कार्रवाई की गाज गिरा दी। बीट गार्ड को उस रेंज से हटाकर अन्यत्र ड्यूटी लगा दी गई।
मामले में देखा जाए तो रेंजर सहित अन्य लोगों को छोड़ दिया गया है। सूत्रों की मानें तो रेंजर ने अधिकारियों से सांठगांठ कर अपने आप को कार्रवाई से बचा लिया और बीट गार्ड पर जंगल कटवाने व कब्जा करने का ढींकरा फोड़ दिया। सोचनीय पहलू यह है कि एक छोटा सा कर्मचारी जो बीट गार्ड है क्या वह इतना बड़ा कदम अकेले ही उठा सकता है। वह यह काम तब करेगा जब वरिष्ठ अधिकारियों का सहयोग प्राप्त हो। मामले को लेकर सीसीएफ को रेंजर सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई कर जो जंगल कटा है व जिस जमीन पर कब्जा हुआ है जुर्माना वसूलना चाहिए जिससे अन्य रेंजर व कर्मचारी जंगल कटवाने से पहले सौ बार सोचें।
Be First to Comment