
शिवपुरी। कोरोना काल में घर बैठे ही श्रावण मास की तैयारियों और श्रावण मास के रूप में मनाए जाने वाले सावन के झूले को लेकर एक अनूठी ऑनलाइन प्रतियोगिता अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की शिवपुरी शाखा द्वारा किया गया जिसे नाम दिया गया ‘आया सावन झूम के’ इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने श्रावण और सावन के झूले को लेकर ऑनलाईन वीडियो बनाकर ग्रुप पर भेजा और इस प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों का चयन हुआ। जिसमें चार दिनों तक विभिन्न स्वरूपों में आयोजित इस ऑनलाईन आया सावन झूम के प्रतियोगिता में जो विजेता चुने गए है उनमें प्रथम दिन ‘सखी मेंहदी लगायें में’ प्रथम पुरस्कार पूनम राठी, द्वितीय प्राची जैन, तृतीय राशि खंडेलवाल को दिया गया जबकि दूसरे दिन ‘भाई की कलाई सजाएं’ में प्रथम पुरस्कार स्मिता सिंधल व द्वितीय पुरस्कार नुपूर मित्तल व तृतीय पुरस्कार मधु मित्तल व राशि खंडेलवाल को संयुक्त रूप से दिया गया। सांत्वना पुरस्कार अलका नाहटा को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही प्रतियोगिता के तीसरे दिन ‘आओ तीज मनाएं’ में प्रथम पुरस्कार पूनम राठी, द्वितीय पुरस्कार नुपूर मित्तल व तृतीय पुरस्कार राजकुमारी जैन रहीं। प्रतियोगिता के चौथे दिन ‘हमें देख आईना शरमाए’ में मारबाड़ी अग्रवाल महिला सम्मेलन शाखा शिवपुरी की वरिष्ठ सदस्या उमा राठी प्रथम व स्मिता सिंधल द्वितीय स्थान पर रही। इस तरह प्रतियोगिता में सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। अंतिम दिन सभी प्रतिभागियों का शाखा अध्यक्ष नंदा खंडेलवाल, सचिव आशु अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सुमन कोठारी ने आभार व्यक्त किय एवं इस करोना काल में सभी सुरक्षित व स्वस्थ रहें यह संदेश दिया।
Be First to Comment