शिवपुरी। अमोला थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम नयाखेड़ा में ट्रेक्टर से कीचड़ उछलने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि ट्रेक्टर चला रहे युवक के पक्ष ने दूसरे पक्ष की लाठी व डंडों से मारपीट कर दी, इस घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
फरियादी सुखवीर पुत्र पंजाबसिंह गुर्जर निवासी नयाखेड़ा ने बताया कि गुरूवार को सुबह 10 बजे के करीब वह अपने घर के सामने खड़ा था तभी राजू गुर्जर ट्रेक्टर लेकर निकला उसका कीचड़ मेरे ऊपर आकर गिरा। मैने राजू गुर्जर से कहा कि ट्रेक्टर देखकर निकाला करो। इसी बात पर राजू गुर्जर ने गाली-गलौंज करना शुरू कर दिया। जब गाली देने से मना किया तो राजू गुर्जर के ट्रेक्टर पर बैठा रामवीर गुर्जर व राजू गुर्जर ट्रेक्टर से उतरकर आए लाठी व लात-घूसों से मारपीट करने लगे। झगड़ा होता देख मेरा छोटा भाई लोकेंद्र गुर्जर आया तो उसकी भी मारपीट कर दी। इतने में मेरे ताऊ उत्तमसिंह गुर्जर आ गए और बीच-बचाव करने लगे तो लाखन गुर्जर, उम्मेद गुर्जर, रामवीर गुर्जर, रामहेत गुर्जर, लोकेंद्र गुर्जर, छत्रपाल आ गए और लाठी व डंडों से मारपीट कर दी जिससे उनकी मौत हो गई।
Be First to Comment