शिवपुरी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए की जाने वाली कार्यवाही के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिला शिवपुरी के विभिन्न कार्यालयों में पदस्य समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित करते हुए उनके पूर्व से स्वीकृत सभी प्रकार के अवकाश एवं मुख्यालय अवकाश निरस्त किये है।
कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी बिना अनुमति के किसी भी प्रकार के अवकाश पर नहीं जाएंगे एवं न ही मुख्यालय छोडेंगे तथा वरिष्ठ स्तर से आयोजित होने वाली विभागीय बैठक में विडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से सम्मिलित होंगे। आकस्मिकता अनिवार्यता की स्थिति में बिना कलेक्टर एवं कार्यालय प्रमुख की लिखित अनुमति के प्रस्थान नही करेंगे।
Be First to Comment