शिवपुरी। कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच अब ब्लैक फंगस बीमारी ने भी अपनी आमद जिले में दर्ज करा दी है। रविवार को ग्वालियर में शिवपुरी की महिला की ब्लैक फंगस की वजह से मौत हो चुकी है। इसके अलावा एक दिन पूर्व एक और संदिग्ध मरीज जिले में ब्लैक फंगस का सामने आया है, लेकिन अभी उसमें इस बीमारी की पुष्टि नहीं हुई है। उसकी ईएनटी विशेषज्ञ जांच-प़ड़ताल कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, महल कॉलोनी निवासी कृष्णा अग्रवाल की ग्वालियर में मौत हुई, जिन्हें ब्लैक फंगस हुआ था। वे तीन मई को कोरोना को हराकर अपने घर पहुंच चुकी थीं, लेकिन इसके बाद ब्लैक फंगस की बीमारी ने उन्हें घेर लिया। संक्रमण उनके ब्रेन तक पहुंच गया था और चिकित्सकों ने तीन दिन पहले ही अपने हाथ खड़े कर दिए थे। स्वजन उन्हें इलाज के लिए दिल्ली भी लेकर गए, लेकिन बचा नहीं सके। बता दें कि उनके पति का भी 26 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के कारण देहांत हो गया था। अभी कोरोना महामारी के इलाज में ही सुविधाएं जुटाई गई थीं, लेकिन ब्लैक फंगस ने नई परेशानी खड़ी कर दी है। जिले में इसकी जांच की अभी व्यवस्था नहीं है। वहीं इसकी दवाएं भी जिले में कहीं उपलब्ध नहीं है। संदिग्ध मरीजों को वैकल्पिक दवा देकर काम चलाना पड़ रहा है।
इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
– यदि व्यक्ति को कुछ विशेष लक्षण दिखें तो नजर अंदाज न करें। जैसे चेहरे पर सुन्ना्पन, सुबह जागने पर निश्चित दूरी पर रखी वस्तु को देखने में नजर में परिवर्तन महसूस करना।
– किसी एक आंख या पलक में सूजन आए, कोई एक वस्तु दो दिखाई देना, आंख में लालपन या दर्द महसूस होना।
– यदि सुबह के समय नाक साफ(छिनकते) करते समय या मुंह से खकार डार्क ब्राउन, काला या खून का कतरा आए, आंख, सिर में दर्द, सूजन, चहरे में सुन्ना्पन आए तो तत्काल डाक्टर से परामर्श लें।
Be First to Comment