शिवपुरी। कोरोना जैसी महामारी के दौर में शिक्षक अपनी महती भूमिका अदा कर रहे है। जिसके चलते उन्हें व उनके परिजनों को कोविड -19 की बीमारी सुरक्षा देने के लिए जनपद शिक्षा कार्यालय कोलारस में विशेष वेक्सिनेशन शिविर लगाया गया जिसमें एक सैकड़ा शिक्षको के परिजनों ने टीका लगवाया।
शिविर की जानकारी देते हुए बीआरसीसी घूमन सिंह गोलिया ने बताया कि वेक्सिनेशन शिविर का आयोजन जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे व जिला परियोजना समन्वयक शिवांगी अग्रवाल व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुकेश मेहता के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर शिक्षकों व उनके परिजनों को वेक्सिनेशन किया जा रहा है जिसके चलते जिला मुख्यालय से दूर रहने वाले शिक्षकों की विशेष मांग पर यह शिविर लगाया गया। जिसमें वेक्सिनेशन का कार्य एएनएम हेमलता तिर्की, सीएचओ निशा तिर्की, मितेन्द्र खांडे, सहित कोलारस बीएसी दामोदर वर्मा, राजकुमार दोहरे, दीपक भगोरिया, एमआईएस कोऑर्डिनेटर बृजेश गोलिया, सीएसी धर्मेंद्र जैन, शिक्षक अविनाश भार्गव, मुकेश आचार्य, भगवत शरण पांडे, लक्ष्मण पाल, कमर लाल कुशवाह, राकेश जाटव, रामसेवक धाकड़, अजय जैन का विशेष सहयोग रहा।
Be First to Comment