िशवपुरी। सुरवाया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम सुरवाया में एक अधेड़ महिला की तीन लोगों ने मिलकर मारपीट कर दी। मारपीट का कारण हैंडपंप पर पानी भरने के ऊपर हुआ विवाद बताया जा रहा है। मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज सुबह के समय ग्राम मोहनढ की रहने वाली सुकुम पत्नी स्व. कमर रावत (50) मंदिर के पीछे सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गई हुई थी। तभी वहां ममता रावत आई और पानी भरने को लेकर वह सुकुम के साथ गाली-गलौंज करने लगी। जब गाली देने से मना किया तो ममता के परिजन धाारासिंह रावत व कारसिंह रावत आ गए और सुकुम के साथ गाली-गलौंज करने हुए डंडों से मारपीट कर दी। मारपीट के बाद आरोपितों ने महिला को जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने सुकुम की शिकायत पर तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment