अधिकारियों को दिए समय-सीमा में कार्य करने के निर्देश
शिवपुरी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रहा पी ने लोकसभा निर्वाचन 2019 कराए जाने के लिए विभिन्न कार्यों के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों द्वारा अभी तक किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होेंने कहा कि उन्हें जो कार्य सौंपे गए है, उसे पूरी मुस्तेदी एवं पूरी तत्परता के साथ समय-सीमा में करें। उन्होंने इस दौरान निर्वाचन से संबंधित सौंपे गए कार्यों की नोडल अधिकारीवार समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर आरएस बालोदिया, उपजिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद सहित निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी आदि मौजूद थे। कलेक्टर अनुग्रहा पी ने नोडल अधिकारियों द्वारा अभीतक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य सौंपा गया है, उसे समय-सीमा में करें।





Be First to Comment