
शिवपुरी|किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वे कर दवाएं बांट रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका की गांव के ही दो लोगों ने मारपीट कर दी। बामौरकलां के चक्क में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा पत्नी संतोष जाटव और सहायिका सुशीला जाटव पत्नी दशरथ जाटव निवासी हसर्रा मंगलवार को घर-घर सर्वे कर दवाएं बांट रहीं थीं। इसी दौरान गांव के केरन जाटव और हरचरन जाटव आए और कहने लगे कि यहां कोई बीमारी नहीं फैल रही है, फिर दवा क्यों बांट रही हाे। मुंहबाद के बाद दोनों ने रजिस्टर फाड़ दिया और कार्यकर्ता व सहायिका की मारपीट कर दी। पुलिस ने धारा 353, 332 के तहत केस दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है।
Be First to Comment