शिवपुरी। पिछोर के सुरई सरकार मंदिर पर लंबे समय से रह रहा युवक सैंपल टेस्ट के बाद तीन दिन पहले कोरोना पॉजीटिव निकल आया। लेकिन इस बात का किसी को पता नहीं चल सका। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। तीन दिन तक युवक पिछोर नगर में घूमता रहा। मंदिर के पुजारी को पता चला तो उसने दूसरे लोगों को जानकारी दी। इससे पहले युवक को मंदिर के बाहर बिठा दिया। स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस शाम को भिजवाई। इसके बाद युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भिजवाया गया।
बताया जा रहा है कि आपा त्रिवेदी (24) पुत्र धर्मेंद्र निवासी डाक बंगला पिछोर पिछले तीन-चार महीने से घर से बाहर रह रहा था। ननिहाल में रहता था, लेकिन नशाखोरी की वजह से बाहर रह रहा था। तबियत खराब होने पर सैंपल टेस्ट कराया था, जिसमें तीन दिन पहले रिपोर्ट पॉजीटिव आई। मंदिर के पुजारी को पता चला कि युवक संक्रमित है तो उसने बाहर कर दिया। बाद में युवक पोस्ट आफिस प्रांगण में पूरे दिन बैठा रहा। कुछ लोगों ने आकर दूर से केला आदि खाने को दिया। बाद में एंबुलेंस आई और युवक को बिठाकर ले गई।
Be First to Comment