शिवपुरी। विद्याभारती की मध्यभारत प्रान्त की योजनानुसार सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के पूर्व छात्रों का वर्चुअल सम्मेलन बीते रोज आयोजित किया गया। जिसमें विजय माथुर पूर्व प्राचार्य विद्यापीठ एवं जितेन्द्र पाठक पूर्व छात्रावास अधीक्षक विद्यापीठ द्वारा पूर्व छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
सम्मेलन का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ माँ सरस्वती की वंदना से किया गया। माथुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि विद्याभारती के पूर्व छात्र आज विश्व भर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, वर्तमान में कोविड काल में भी छात्रों द्वारा अनेकों प्रकार के सेवा कार्य किए जा रहे हैं जो सराहनीय है। पाठक ने कहा कि यदि हमने विद्याभारती के आधारभूत विषयों में से किसी एक भी विषय को आत्मसात कर लिया तो हमारा किया पुरुषार्थ हो गया यही विद्याभारती का आचार्य अपने छात्रों से अपेक्षा करता है।
इस वर्चुअल सम्मेलन में छात्रों द्वारा भी अपने द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो को बताते हुए अपने अनुभव कथन साझा किए। सम्मेलन का सफल संचालन राजेन्द्र चतुर्वेदी ने एवं अंत में आभार रामपाल तिवारी ने व्यक्त किया।
Be First to Comment