शिवपुरी|कोटा-झांसी फोरलेन हाइवे पर सुरवाया से तीन किमी आगे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर चढ़ने के बाद पलट गई। हादसे में पिता की मौत हो गई है, जबकि उसका बेटा व दाे अन्य घायल हो गए हैं। शुक्रवार को सरवन (45) पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी काशीराम कॉलोनी ललितपुर, घायल विजय (28) पुत्र सरवन सिंह निवासी ललितपुर, माया (32) पुत्र देवीलाल जाटव निवासी झांसी, दुर्गादास (35) पुत्र लंबू निवासी झांसी कार से घर जा रहे थे। सुरवाया से 3 किमी आगे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में घायल सरवन की इजाज के दौरान शुक्रवार- शनिवार रात मौत हो गई।
Be First to Comment