Press "Enter" to skip to content

कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जनपदवार कंट्रोल रूम बनाए / Shivpuri News

शिवपुरी। नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण पूरे देश में फैल चुका है। उक्त महामारी के रोकथाम हेतु जिला पंचायत कार्यालय शिवपुरी तथा समस्त जनपद पंचायतों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। आमजन कोई समस्या होने पर इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।

 

गठित कन्ट्रोल रूम में जिला पंचायत शिवपुरी का दूरभाष नंबर 07492-233249 है। जनपद पंचायत शिवपुरी का दूरभाष क्रमांक 07492-232046, जनपद पंचायत पोहरी का दूरभाष क्रमंाक 07490-244838, जनपद पंचायत कोलारस का दूरभाष क्रमांक 07494-242242, जनपद पंचायत बदरवास का दूरभाष क्रमांक 07495-245047, जनपद पंचायत नरवर का मो.8602248998, जनपद पंचायत करैरा का मो. 9893727300, 9926238554, जनपद पंचायत पिछोर दूरभाष क्रमांक 07496-244193 एवं जनपद पंचायत खनियांधाना का मो. 9009589690 एवं 9993747089 पर संपर्क कर सकते है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: