
शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर के साथ हमेशा देखे जाने वाले ओर सिंधियाजी की हार में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले नगरपालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाह के खिलाफ उनकी ही पार्टी की वार्ड नंबर 30 की पार्षद वैजयंती शाक्य और उनके पति मदन देशवारी ओर पूर्ब पार्षद प्रदीप शर्मा उनके वार्ड काम ना होने के चलते धरने पर बैठे और आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह निष्क्रिय अध्यक्ष है उन्होंने कांग्रेस पार्टी की छबि बहुत खराब की है उसी का नतीजा है कि सिंधिया जैसे नेता को शहर से बहुत बड़ी हार का सामना करना पड़ा है उनको कमीशन खोरी के अलावा वार्ड में पार्षदों की कोई समस्या नही दिखाई देती ओर न ही उनको वार्ड में कोई काम कराने की चाहत है नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ना लाल कुशवाहा के खिलाफ खुद के पार्षद द्वारा आरोप लगाने से यह सिद्ध होता है कि नगर पालिका शिवपुरी में जमकर भ्रष्टाचारी चल रही है जिसे नगर पालिका अध्यक्ष नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी नगर पालिकाओर जनता की गाढ़ी कमाई को जमकर लूट रहे हैं






Be First to Comment