शिवपुरी। राज्य शासन ने मुख्यमंत्री काेविड याेद्धा कल्याण योजना 1 अप्रैल से 31 मई 2021 की अवधि के लिए फिर से लागू की है। इसके लिए समस्त कलेक्टराें काे दिशा निर्देश के साथ पत्र भी जारी किए हैं। इस संबंध में राजस्व विभाग के द्वारा सितंबर 2020 में पत्र राज्य शासन काे भेजा गया था। योजना वर्तमान में संक्रमण की संख्या में हाे रही वृद्धि काे देखते हुए लागू की गई है।
Be First to Comment