
शिवपुरी। खबर जिले के सतनबाड़ा थाना अन्तर्गत भूरा खो के पास से आ रही हैं जहाँ तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार में टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गईं
जानकारी के अनुसार मृतक पवन शर्मा पाठक होटल पर मैनेजर था। एवं होटल के किसी काम से शिवपुरी आ रहा था। तभी भूरा खो के पास केले से भरा हुआ ट्रक तेज रफ्तार से शिवपूरी से ग्वालियर तरफ जा रहा था। जिसने बाइक सवार में टक्कर मार दी जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गईं। घटना की सूचना डायल 100 को दी एवं डायल 100 मौके पर पहुँची। ट्रक बाला मौके से फरार हो गया हैं। बाइक का नंबर एमपी 33 एमएम 8862 हैं। डायल 100 में मौजूद स्टाफ पायलट गोलू करारे आरक्षक पवन आरक्षक धर्मेंद्र सेंगर थे।






Be First to Comment