शिवपुरी। जिले में कोरोना टेस्ट प्रतिदिन किए जा रहे हैं। जिला चिकित्सालय शिवपुरी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रतिदिन यह टेस्ट किए जा रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को लक्षण दिखने पर वह स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कोरोना की जांच करा सकता है।डिप्टी कलेक्टर
शिवांगी अग्रवाल ने बताया है कि इसमें जिला चिकित्सालय शिवपुरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जवाहर कॉलोनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलागंज, मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के अलावा प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरवास, खतौरा, रन्नौद, कोलारस, लुकवासा, खरई, पोहरी, बैराड़, छर्च, नरवर, मगरोनी, सतनवाड़ा, पिछोर, मनपुरा, खोड़, करेरा, दिनारा, सिरसौद, अमोलपाठा, खनियाधाना, मुहरी एवं बामोरकला में कोरोना की जांच की जा रही है। किसी व्यक्ति को कोई भी लक्षण लगने पर वह कोरोना टेस्ट करा सकता है।
Be First to Comment