िशवपुरी। कमलकिशाेर धाकड़ समिति सह सचिव ग्राम वन समिति भैसोरा ने सीसीएफ को शिकायत में बताया है कि भैसोरा रेंज सतनबाड़ा वन चौकी सुभाषपुरा में वीट गार्ड सतेंद्र खरे, रेंजर बीएस कोठारी द्वारा अपने क्षेत्र में वन भूमि पर लोगों से सांठगांठ कर वन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा करवाया जा रहा है। वहीं वन में खड़े हरे-भरे वृक्ष खैर, सागौर, पीपल, नीम, बांसों को अवैध रूप से कटवाया जाकर विक्रय किया जा रहा है। यह कटई ग्राम वन समिति कलोथरा के आरएफ नं. 616, 17, 19, 20, 21 पीएफ नं. 896, 898, 876 स्थान है जहां पर अवैध कटाई एवं अवैध कब्जा करवाया गया है। इसके अलावा उक्त कार्य करवाए जाने में बड़े रेंजर इंदरसिंह धाकड़ रेंज सतनबाड़ा का भी हाथ है। मामले को लेकर सीसीएफ से शिकायत कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Be First to Comment