शिवपुरी। सतनवाड़ा-शिवपुरी के बीच एबी रोड पर भू-खो के पास ओवर टेक करते समय अचानक सामने ट्रक आ गया। हादसे में मां-बेटे सहित भाई की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य घायल है। घायल को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक रफीक पुत्र रहमान निवासी इस्लामपुर बहोड़ापुर ग्वालियर मंगलवार को अपनी बहन निकिता पत्नी समीर निवासी कमलागंज शिवपुरी को लेने आया था। दोपहर 2.30 बजे रफीक अपनी बहन निकिता व 1 साल के भानजे सुफियान और शाहरुख को लेकर बाइक से ही ग्वालियर रवाना हो गया। जैसे ही ही बाइक से भूरा खो पर पहुंचे और रफीक एक वाहन को ओवरटेक करने लगा, तभी सामने से ट्रक आ गया। हादसे में रफीक और उसके एक साल के भानजे सुफियान की मौके पर मौत हो गई। जबकि निकिता और शाहरुख घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी भेजा जा रहा था। रास्ते में निकिता ने दम तोड़ दिया। 23 साल के शाहरुख को जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामला जांच में ले लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक वाला बहुत तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था।
Be First to Comment