शिवपुरी|कोतवाली पुलिस ने पोहरी रोड स्थित बस स्टैंड क्षेत्र से अवैध देशी पिस्टल व एक जिंदा राउंड के साथ युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की पोहरी रोड स्थित बस स्टैंड के पीछे एक युवक अवैध हथियार लिए घूम रहा है। उप निरीक्षक अमित चतुर्वेदी टीम के साथ बताए गए स्थान पर पहुंचे तो युवक पुलिस को देकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ा और तलाशी ली तो उसके पास मेड एन यूएसए लिखी अवैध देशी पिस्टल व एक जिंदा राउंड मिला। युवक ने अपना नाम मखन पुत्र तुलसी दास बैरागी निवासी गायत्री कॉलोनी बताया। बताया जा रहा है कि युवक का पास के ही रहने वाले एक युवक से झगड़ा चल रहा है। इसी के चलते युवक पिस्टल लेकर वारदात की नीयत से घूम रहा था।
Be First to Comment