शिवपुरी। शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीएस) व इंडियन मेडीकल एसोसिएशन ने डॉक्टरों के साथ हो रहे अभद्र व्यवहार को लेकर डीन व सीएमएचओ ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि कोविड मरीज के साथ आने वाले परिजन उसके साथ अभद्र व्यवहार करते है कई बार हाथापाई भी कर दी गई है। डॉक्टरों का कहना था कि परिजन मरीज को क्रीटिकल िस्थति में लेकर आते हैं जहां इलाज के दौरान अगर उनकी मौत हो जाती है तो लापरवाही का आरोप लगाते हुए अभद्र व्यवहार कर मारपीट तक कर देते हैं। ऐसे में डॉक्टरों का काम करना मुश्किल हो रहा है। इसी के विरोध स्वरूप् यह ज्ञापन सौंपा गया है।
Be First to Comment