शिवपुरी। फोरलेन हाइवे पर देहरदा तिराहा पुल पर ठेकेदार पिता-पुत्र से हुई लूट के मामले में पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरों से 68 हजार रुपए नगद बरामद हो गए हैं। इनमें दो बदमाश दतिया और दो झांसी के हैं। ठेकेदार विनोद जोशी अपने बेटे राहुल जोधी के संग शिवपुरी से गुना जा रहे थे। देहरदा तिराहे पर पुल पर पहुंचे तो दो बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 1.30 लाख रुपए नगद सहित अन्य सामान लूट लिया और मौके से भाग गए। पुलिस बदमाशों की छानबीन में जुटी रही।
पुलिस ने सूरज अहिरवार (30) निवासी भासड़ा थाना बडौनी जिला दतिया, अजयपाल जाटव (23) और दया प्रसाद उर्फ छोटू अहिरवार (22) निवासी हस्तिनापुर सीपरी झांसी व सुरेश उर्फ चंद्रशेखर (23) निवासी रौनीजा थाना सीपरी झांसी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सूरज से 23 हजार, अजय से 15 हजार दया प्रसाद से 16 हजार और सुरेश से 14 हजार रुपए बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि बदमाश घटना से एक दिन पहले 26 मार्च को पेशी पर आए थे। यहां आकर लूट की योजना बना ली और रैकी करके पिता-पुत्र से लूट की वारदात कर दी।
Be First to Comment