Press "Enter" to skip to content

समाजसेवी आशु तोमर ने मां की याद में मेडीकल कॉलेज टंकी रखवाकर की पानी की व्यवस्था / Shivpuri News

शिवपुरी। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमण अपने पैर पसारता जा रहा है तो वहीं इस संक्रमण को रोकने के लिए शासन, प्रशासन से पुरजोर कोशिश कर रहा है। ऐसे में समाजसेवी भी समाजसेवा करने से पीछे नहीं रह रहे हैं। मरीजों की असुविधा हो इसके लिए ध्यान में रखते हुए उनकी जरुरतों को पूरा कर रहे है। संक्रमित मरीजों व इलाज कराने रहे उनके परिजनों को भोजन, चाय, नाश्ते से लेकर पीने के पानी तक की व्यवस्था समाजसेवी संस्थाओं द्वारा की जा रही है।

ऐसे ही एक समाजसेवी आशु तोमर ने समाजसेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया है। जब उन्हें पता चला कि मेडीकल कॉलेज में आने वाले मरीजों उनके परिजनों को पीने के पानी की काफी परेशानी रही है तो उन्होंंने तुरंत 11 सौ लीटर की टंकी मेडीकल कॉलेज के बाहर रखवा दी। इस टंकी में आरो वाटर का ठंडा पानी भरा जाएगा जिससे लोग अपनी प्यास बुझा सकेंगे। आशु तोमर ने कहा कि यह पीने की टंकी कभी खाली नहीं होगी। टंकी के पास ही उन्होंने अपना मोबाइल नंबर लिख दिया है, अगर ऐसा लगता है कि टंकी में पानी कम हो गया है तो तुरंत उस नंबर पर फोन पर सूचना दे सकते हैं और कुछ ही देर में टंकी को भर दिया जाएगा। आशु ने यह पानी की टंकी अपनी मां रजनी तोमर पत्नी भानू प्रतापसिंह तोमर रिटायर्ड डीएसपी की याद में रखवाई है। आशु द्वारा किए गए इस समाजसेवा कार्य को लेकर सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: