Press "Enter" to skip to content

जेसीआई ने किया ऑनलाईन एलडीएमटी कार्यक्रम / Shivpuri News

शिवपुरी- कोरोन काल के समय कोरोना कफ्र्यू का पालन करते हुए समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा ऑनलाईन एलएमडीटी कार्यक्रम का आयोजन किया। जानकारी देते हुए जेसीआई शिवपुरी किरण के अध्यक्ष यशवन्त गुप्ता व सचिव सौम्या गुप्ता ने बताया कि जेसीआई शिवपुरी किरण के द्वारा ऑनलाइन एलएमडीटी प्रोग्राम आयोजित किया गया, यहां जूम एप्प पर जेड बीपी जेसी अंकुर महेश्वरी के द्वारा ट्रेनिंग सभी जैसी सदस्यों को दी गई, उन्होंने समझाते हुए बताया कि जेसीआई क्या है इसमें सभी प्रकार की अवार्ड कैसे भरे जाते हैं, क्या-क्या आपकी ड्यूटी है, किस तरीके से आपको काम करना है और किस तरीके से हंड्रेड परसेंट, फिशिएंसी के क्राइटेरिया में आना है।

इस दौरान इस एलएमडीटी कार्यक्रम में जूम एप्पल से शामिल हुई जेसीआई पदाधिकारी व सदस्यों को जेसीआई के संबंध में काफी कुछ सीखने को मिला जिसमें संस्था के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। इनमें जेसीआई शिवपुरी किरण के डायरेक्टर अभिषेक विजयवर्गीय, रोहित अग्रवाल एवं रविंद्र नामदेव उपस्थित रहे। जिन्होंने अपनी कई जिज्ञासाओं का भी इस एलडीएमटी कार्यक्रम के माध्यम से समाधान प्राप्त किया और अपने द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर जानकारी भी प्राप्त की। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव सौम्या गुप्ता के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: