शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत सिंहनिवास पर एक कंटेनर चालक ने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। घटना में तीन लोग घायल हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी अपने ताउ कमरलाल रावत को बाइक से चंदू रावत के साथ इलाज कराने के लिए शिवपुरी आ रहा था। जैसे ही वह बादल होटल के आगे पुलिया के पास सिंहनिवास पर पहुंचा तो शिवपुरी की तरफ से आ रहे कंटेनर के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन को चलाते हुए बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार जमीन पर गिर गए और चोटिल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।
Be First to Comment