Press "Enter" to skip to content

कोलारस एसडीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, एक कॉल से होगा समस्याओं का निदान / Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के कोलारस अनुविभाग में जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एसडीएम गणेश जायसवाल द्वारा कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सहायता के लिए एक हैल्पलाइन नम्बर जारी कर जरूरतमंदो के लिए एक बेहतर कदम उठाया है।

एसडीएम जायसवाल का कहना है कि जिन लोगों तक प्रशासन की मदद नही पहुंच पा रही है या उन्हें कोविड से संबंधित समस्या आ रही है वह लोग 07494-242242 नम्बर पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लोक डाउन की बजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिनके लिए यह हैल्पलाइन नंबर जारी किया हैं। इसके लिए एनआरजीएस कार्यालय में अलग से कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। कंट्रोल रूम में मौजूद कर्मचारी फोन पर आई कॉल को रिसीव कर इसकी जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को उपलब्ध करवाएगें और अधिकारी सहायता मांगने वाले के घर तक उसकी जरूरत के अनुसार मदद मुहैया करवाएगें।

एसडीएम ने बताया की कंट्रोल रूम में 07494-242242 नंबर पर फोन करने पर व्यक्तियों को तत्काल सहायता मिलेगी। प्रशासन लोगों के लिए और भी कई तरह से काम कर रहा है। लोगों को चीजें मुहैया करवाई जा रहीं है तथा कंट्रोल रूम बनने से तहसील के लोगों की काफी समस्याओं का निदान होगा।

कंट्रोल रूम में तीन पालियों में तैनात होंगे अधिकारी कर्मचारी

कंट्रोल रूम में लोगों की मदद हेतु 24 घंटे तीन पालियों में अलग-अलग अधिकारी कर्मचारी तैनात रहेंगे। प्रथम पाली में सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बबलेश रावत (9981888649), कैशव उपमन्यु (8463036636), सतेन्द्र धाकड़ ( 8770703006), द्वितीय पाली मे दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक गोकुल प्रसाद शाक्य(7999419278), मनोज करोठिया (9009780832), सुरेन्द्र सूर्यवंश(7898653202), तृतीय पाली में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लक्ष्मण सिंह पाल(9039001056), आशीष गुप्ता (7000013147) मौजूद रहेंगे। साथ ही नोडल अधिकारी के रूप में अभिलाख सिंह (9977532213) को नियुक्त किया गया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!