शिवपुरी। 11 के.व्ही. जवाहर कालोनी एवं इमामबाड़ा फीडर पर 21 अप्रैल को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा। उक्त फीडरों के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जाधव सागर रोड, स्टेडियम रोड, हवाई पट्टी, महल सराय, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पीएसक्यू लाईन, यादव मोहल्ला, बड़ा बाजार, महल सराय, हरिजन बस्ती, शीतौले की कोठी, इमामबाड़ा, जवाहर कालोनी क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Be First to Comment