
अशोकनगर। अशोक नगर जिले में सिरसी पछार गांव की एक महिला जो कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव सामने आई थी। जिस के बाद उस महिला का जब दूसरी बार सेम्पिल भेज गया तो अब दो दिन पहले ही इस महिला की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव सामने आई है। जिसके बाद अशोक नगर जिले को ग्रीन जॉन घोषित कर दिया गया था। लेकिन अब अशोकनगर जिले के मुंगावली ब्लॉक के सीहोरा गाव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। जो कुछ दिन पहले ही इंदौर से लौटा था। जिसके बाद इस युवक की 13 14 माई को सेम्पलिंग कराके जांच भेजी गई थी जिसकी रिपोर्ट आज शाम को कोरोना पॉजिटिव सामने आई है। जिसके बाद जिले में एक बार फिर सनसनी फैल गई है। और जांच रिपोर्ट आते ही स्वास्थ विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है। और इस युवक के गाव पहुँचकर जांच में जुट गया है। और इस दौरान जो भी लोग भी इसके सम्पर्क में आये हैं। उन सभी लोगों को क्वारेंटीन किया जाएगा। और इसके परिवार के सदस्यों को आइसोलेट करने की तैयारी की जा रही है। आप को बता दे कि इस युवक की जो ट्रेवल हिस्ट्री निकल कर सामने आई है। बो काफी लंबी है। जो न केवल प्रशासन के लिए बल्कि मुंगावली नगरवासियों के साथ साथ अशोकनगर के आसपास गांव के लोगों की भी चिंता बड़ा सकती है। फिलहाल अब स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस युवक के गाव पहुँचकर इस पूरे गाव को कटेन्मेंट जॉन घोसित करने में जुट गए है।
बाइट- जसराम त्रिवेदीया cmho जिला-अशोकनगर
अशोकनगर से आशीष मालवीय की रिपोर्ट
Be First to Comment