शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन, वन विभाग मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल द्वारा प्रशाासकीय आधाार पर भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें वन मंडलाधिकारी अनुसंधान एवं विस्तार वृत्त, ग्वालियर मीना कुमार मिश्रा को शिवपुरी भेजा गया है वहीं लवित भारती वन मंउलाधिकारी को उपसंचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया बनाया गया है।
Be First to Comment