
शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के तहत पुरानी शिवपुरी सुभाषपुरा पार्क के पास एक महिला के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। फरियादी महिला ने पुलिस को शिकायत में बताया कि बीते रोज दोपहर के समय वह अपने घर जा रही थी तभी पूरन धाकड़ निवासी खरई तेंदुआ आया और उसका रास्ता रोक लिया। जब महिला ने कारण पूछा तो युवक ने कहा कि मुझसे बात किया करो अगर नहीं करोगी तो आत्महत्या कर लूंगा और छेड़छाड़ कर दी। महिला के विरोध करने पर युवक वहां से भाग गया। घटना के बाद महिला थाने गई और मामले में केस दर्ज करवाया।
Be First to Comment