शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र के तहत आने वाले मामू पान वाली गली घोसीपुरा में एक युवक की कुछ अज्ञात लोग मारपीट कर गए। सुरेंद्र प्रजापति बीते रोज रात करीबन 11 बजे मामू पान वाली गली घोसीपुरा से होकर अपने घर जा रहा था तभी कुछ अज्ञात लोग आए और सुरेंद्र के साथ गाली-गलौंज करने लगे। जब गाली देने से मना किया तो लात-घूसों से मारपीट कर दी और भाग गए।
Be First to Comment