शिवपुरी| समाज में ‘न्याय’ की स्थापना के लिए ‘भगवान परशुराम जी’ ने सिर्फ सिखाने के लिए हथियार नहीं उठाए, बल्कि हथियारों का अविष्कार ही उन्होंने इसलिए किया ताकि समाज से अन्याय को मिटाया जा सके। परशुराम देश में श्रेष्ठ राजनीति के मूल्यों के प्रतिष्ठता रहे हैं। वे ‘वन मैन आर्मी’ थे। भगवान परशुराम की जयंती पर आज लोगों ने घरों पर 5-5 दीपक जलाकर विशेष पूजा आराधना की।
Be First to Comment