शिवपुरी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान छह माह के बच्चे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्लास्टर काटने की कोशिश में बच्चे के पैर में घाव हो गया और खून बहते रहने की वजह से उसकी जान चली गई।
छह माह के आजाद पुत्र राजेश आदिवासी निवासी ग्राम खिसलौनी को उसके माता-पिता बुधवार को इलाज कराने लाए थे। बताया जा रहा है कि 20 दिन पहले जन्म के साथ ही बच्चे के पैर टेढ़े थे, इसलिए डॉक्टर ने ऑपरेशन कर दिया था। प्लास्टर बांधकर अस्पताल से छुट्टी दे दी। हालत खराब होने पर माता-पिता अस्पताल आए। गंभीर हालत में बच्चे की मौत हो गई। डॉ. ओपी शर्मा का कहना है कि घर पर बच्चे का प्लास्टर काटने की कोशिश की गई थी। जिससे पैर में घाव हो गया और खून बहता रहा और बच्चे की मौत हो गई। जबकि माता-पिता ने लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
Be First to Comment