शिवपुरी। 11 के.व्ही. सिटी फीडर एवं 33 के.व्ही. परिच्छा फीडर पर 27 अप्रैल को आवश्यक रख-रखाव के कार्य किए जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. सिटी फीडर के बंद रहने से प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक फिजिकल रोड, मजिस्ट्रेट कॉलोनी, दो बत्ती चौराहा, माधवचैक, शंकर कालोनी के आसपास क्षेत्र प्रभारी रहेंगे। इसी प्रकार 33 के.व्ही. परिच्छा फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से अपराह्न 05 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र परिच्छा, राठखेड़ा एवं चकराना से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Be First to Comment