2 महिलाओं सहित 4 पर मामला दर्ज
कोलारस। थाना क्षेत्र के ग्राम चनैनी में एक किसान की साढ़े 17 बीघा जमीन पर 2 महिलाएं 2 युवकों को कब्जा कराने के लियर लेकर पहुंची और जमीन को जुतवाने लगी इस बीच जब जमीन मालिक मौके पर पहुंचा तो महिला के साथियों ने दुर्व्यवहार करते हुए झूठे केस
में फंसाने की धमकी दी और साथ आये युवकों ने जान से मारने की धमकी दे डाली जिसके बाद किसान कोलारस थाने पहुंचे और अपना घटना क्रम बताते हुये आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चनैनी के किसान दीपक शिवहरे की साढ़े 17 बीघा जमीन ग्राम चनैनी रास्ते मे सर्वे क्रमांक 396, 402, 403,404,405,407,409 ,414,415,416,417,418,419, 420, 421, 395, 175 पर मौजूद है जो दीपक शिवहरे ने रंजीत पुत्र नारायण जाट निवास हाल ग्राम चनैनी से खरीदी थी जमीन खरीदने के बाद से दीपक अपनी जमीन पर काबिज होकर खेती कर रहे थे
इसी बीच शुक्रवार को रंजीत जाट की पत्नी मीरा जाट अपनी बेटी प्रमिला जाट और दो साथी नरेंद्र जाट, सुरेश गुर्जर के साथ खेत पर कब्जा करने के उद्देश्य से खेत जोतने के लिए पहुँच गई जिसकी जानकारी लगते ही दीपक शिवहरे भी मौके पर पहुँचे और उनकी जमीन जोतने का कारण पूछा तो महिला मीरा जाट और प्रमिला ने दीपक शिवहरे के साथ अभद्रता करते हुए झूठे केश में फंसाने की धमकी दे डाली साथ ही मीरा के साथ आये नरेंद्र जाट और सुरेश गुर्जर ने दीपक शिवहरे को जान से मारने की धमकी दी
जिसके बाद दीपक वापस अपने घर आये और जमीन से जुड़े कागज एकत्रित कर थाने पहुंचे और अपने साथ हुई घटना थाना प्रभारी को सुनाई जिसपर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी मीरा जाट, परमिला जाट, नरेंद्र जाट, सुरेश गुर्जर पर 447, 294, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है
Be First to Comment