िशवपुरी। शहर के नए फोरलेन बायपास पर ककरवाया के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मुरैना के युवक की सिर में चोट लगने से मौत हो गई है। मृतक अपनी पत्नी व भतीजे के संग बाइक से विदिशा जा रहा था। पत्नी व भतीजा हादसे में घायल है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है।
ऋषिकेश शर्मा (36) निवासी ग्राम हड़वानी थाना बागचीनी जिला मुरैना गुरुवार को अपनी पत्नी रजनी शर्मा (30) और भतीजा विपिन शर्मा (15) के संग बाइक से विदिशा जा रहा था। शिवपुरी के नए फोरलेन बायपास पर ककरवाया के पास ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ऋषिकेश की सिर में चोट लगने से मौत हो गई है। भतीजे विपिन व पत्नी रजनी भी घायल हो गई। हादसा दोपहर करीब 1.30 बजे का बताया जा रहा है। सूचना पर देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भरती कराया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment