शिवपुरी। कोरोना संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में कोरोना कर्फ्यू घोषित किया गया है। कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी रूप से पालन कराने के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अनुविभाग में सतत निगरानी करें। इसके अलावा विभिन्न विभागों के जिला धिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिन्हें वार्डवार और अनुविभागों में निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस की टीम भी तैनात की गई है।
मंगलवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिले के सभी अनुविभागों में प्रशासन व पुलिस की टीम ने फ्लैग मार्च निकाला। सुबह 11 बजे सभी विकासखंडों में सायरन बजाकर एक अभियान के रूप में टीम ने कार्यवाही की। इस दौरान लोगों को कोरोना कर्फ्यू का पालन करने के लिए जागरूक किया गया और लापरवाही करने वाले लोगों को हिदायत भी दी गई।
Be First to Comment