शिवपुरी। खबर भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फट जाने के कारण घर में रखा घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। वहीं सूचना के बाद भी फायर बिग्रेड नहीं पहुंची ग्रामीणों ने टैंकरों से आग बुझाई, लेकिन जब तक आग बुझाई जाती तब तक पूरा घर जलकर राख हो गया था।
कलावती ने बताया कि सुबह 11 बजे के समय रोज कीतरह घर में गैस चूल्हे पर खना बन रहा था। अचानक सिलेंडर में आग लग गई। आग लगते देख घर में मौजूद सभी सदस्य तुरंत बाहर आ गए। देखते ही देखते आग ज्यादा फैलने लगी और सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट सुनते ही आसपास रहने वाले पड़ोसी आ गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। वहीं मौके पर फायर बिग्रेड को भी फोन लगाया लेकिन वह समय पर नहीं पहुंच सकी, लेकिन जब तक ग्रामीणों ने पानी की टैंकरों के सहारे आग को बुझाया, लेकिन जब तक आग बुझती तब तक घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया था। कलावती ने बताया कि इस आगजनी में घर में रखी 25 बोरी गेहूं की, बोवनी के लिए रखी मूंगफली, खाद-बीज, 50 हजार नकद सहित जेवर जलकर राख हो गए।
Be First to Comment