शिवपुरी। मायापुर थाना पुलिस ने हत्या के केस में फरार चल रहे चार लोगों को पनरियानाथ के जंगल से शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सरपंच पति सहित चार फरार हैं। ग्राम पंचायतों में हो रहे घटिया कामों को लेकर शिकायत करने पर युवक रामकिशन यादव की 17-18 सितंबर 2020 की रात पीट पीटकर हत्या कर लाश पेड़ से टांग दी थी। पुलिस ने मामले में सरपंच पति विशाल यादव सहित आठ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। पुलिस ने पनरियानाथ के जंगल से बलवीर यादव, सुरेश उर्फ छोटू यादव, जितेंद्र उर्फ कल्ला यादव और सुनील उर्फ झब्बा यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सरपंच पति सहित तीन अन्य फरार हैं।
Be First to Comment