शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र के राघवेंद्र नगर स्थित सांची मिल्क पार्लर को रविवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। चोर मिल्क पार्लर के पीछे स्थित खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे और मिल्क पार्लर में रखे खाने पीने की सामग्री सहित हजारों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। पार्लर संचालक ने घटना की सूचना देहात थाना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है।
झांसी तिराहा के राघवेंद्र नगर स्थित सांची मिल्क पार्लर के संचालक केशव सिंह जादौन ने बताया कि रविवार को वह अपनी दुकान बंद करके घर चले गए थे लेकिन जब सोमवार की सुबह 7
बजे वह मिल्क पार्लर पर पहुंचे तो पार्लर के अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था । पार्लर संचालक के मुताबिक चोर पार्लर की पिछली खिड़की को सरिए से तोड़कर अंदर दाखिल हुए और पार्लर में अंदर रखे 5 किलो घी, पेड़े, नमकीन, कोल्ड ड्रिंक, अचार पैकेट, पनीर व अन्य खाने-पीने का सामान सहित हजारों का माल चुराकर ले गए। चोरी की इस वारदात की सूचना तत्काल देहात थाना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने खबर लिखे जाने तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं की है।
Be First to Comment