
शिवपुरी। एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा शिवपुरी शहर हेतु सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क एवं कोविड-19 पेशेंट हेतु इमरजेंसी पुलिस एंबुलेंस सर्विस सेवा शुरू की गई है जो लगातार आमजन के लिए मददगार साबित हो रही है, आज दिनांक को शहर के सिनियर सिटिजन द्वारा इमरेजेन्सी में दवाईयां मंगवाई, जिन्हे शिवपुरी पुलिस द्वारा सूचना के मात्र 15 मिनिट में दवाईयां उपलब्ध करवाई गईं। उन्होंने पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया।
शहर के जो भी सीनियर सिटीजन घर में अकेले हैं वे भी आवश्कता पड़ने पर शिवपुरी पुलिस द्वारा शुरू की गई सीनियर सिटीजन हेल्प डेस्क नंबर 7049123434 पर या इसी नंबर के व्हाट्सएप्प पर संम्पर्क कर तत्काल दवाईयां एवं अति-आवश्यक सामग्री मंगवा सकते है।
Be First to Comment