
शिवपुरी | यदि आप साहित्य लेखन में रुचि रखते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कोरोना काल में जब अधिकांश साहित्यकारों की बुक पब्लिश नहीं हो सकी हैं। ऐसे में संस्कृति विभाग इनको मौका देने जा रहा है। विभाग अलग-अलग विषयों पर साहित्यकारों से लेख मांगेगा। इनमें से श्रेष्ठ लेख का संकलन कर पुस्तक पब्लिश करेगा। इसमें आवेदक लेख और फोटोग्राफ को ई-मेल lokdevi108@gmail.com पर भेज सकते हैं।
Be First to Comment