शिवपुरी। देहात थाना पुलिस ने अलवर जिले के एक ठेकेदार जयप्रकाश यादव के खिलाफ मजदूरों का ढाई लाख रुपए मेहनताना न देने और उनके साथ अभद्रता करने के मामले में केस दर्ज किया है।
आरोपित ठेकेदार शिवपुरी के 9 मजदूरों को टेलीफोन केवल लाइन डलवाने के लिए बुरहानपुर ले गया था। यहां उसने मजदूरों से 3 माह तक काम कराया और मजदूरी देने का समय आया तो आरोपित ने उन्हें हड़का कर भगा दिया। पीड़ित मजदूरों ने कई बार उससे फोन पर भी संपर्क किया लेकिन आरोपित उन्हें जातिसूचक गालियां देने के साथ उन्हें धमकियां भी देता था। पुलिस ने मामले में माटू पुत्र राजू आदिवासी निवासी ग्राम कोटा की शिकायत पर आरोपितठेकेदार जयप्रकाश पुत्र अवतारसिंह यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment