शिवपुरी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज बुधवार को मंगलम संस्थान में टीकाकरण उत्सव का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ए.एल.शर्मा एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मंगलम संस्था के सचिव राजेंद्र मजेजी, मंगलम अध्यक्ष राकेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ.शीतल प्रकाश व्यास, एएनएम अलका श्रीवास्तव, पप्पी खन्ना, पूनम शाक्य, आशा कार्यकर्ता नीलम शर्मा, पूजा रजक, दीप्ती लोधी आदि वैक्सीनेशन टीम के द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया गया। उक्त कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र में 241 लोगों का टीकाकरण किया गया। मंगलम संस्था के पदाधिकारियों द्वारा समस्त वैक्सीनेशन टीम सहित सीएमएचओ डॉ.शर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
Be First to Comment