
शिवपुरी। जिला चिकित्सालय में विगत 1 माह से अधिक समय से चल रहे मंगलम के सेवा काउंटर पर आज समाजसेवी राजेश पूरी गोस्वामी जी के द्वारा मंगलम के वॉलिंटियर रानू रघुवंशी के साथ कोविड मरीज के अटेंडरों को भोजन एवं चाय का वितरण किया गया।
राजेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि वह कई दिनों से मंगलम के द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य को देखकर अपने ह्रदय में मंगलम के प्रति सम्मान अनुभव करता था और चाहता था कि वह भी सेवा प्रकल्प से जुड़कर कुछ सेवा कर सकें। लेकिन कोरोना पॉजिटिव हो जाने के कारण मैं वहां पहुंचने में असमर्थ था अब मैं स्वस्थ हूं और मां राजेश्वरी की कृपा से आज मुझे भी मंगलम के माध्यम से सेवा करने का अवसर मिला। उन्होंने मंगलम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विषम परिस्थितियों में अपने समाज सेवा के भाव को और भी विकसित किया, निरंतर रखा और खास तौर से रानू रघुवंशी को शुभकामनाएं देता हूं और उनकी हिम्मत की सराहना करता हूं ऐसी विकट और जानलेवा परिस्थितियों में भी रानू अपने समाज सेवा के व्रत पर कायम रहा।
Be First to Comment