शिवपुरी। प्री मानसून रखरखाव एवं आवश्यक मेन्टीनेंस कार्य किए जाने के कारण 11 के.व्ही.फूड पार्क-1 एवं 33 के.व्ही.गाजीगढ़ पर 09 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. फूड पार्क-1 फीडर के बंद रहने से प्रातः 7 बजे से दोपहर 02 बजे तक बड़ौदी इंडस्ट्रीय एरिया तथा 33 के.व्ही. गाजीगढ़ फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक 33/11 के.व्ही.उपकेन्द्र गाजीगढ़ एवं रसैरा से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
Be First to Comment