शिवपुरी|मायापुर में 14 साल की किशोरी कुएं में कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक 14 साल की किशोरी बुधवार की दोपहर 1 बजे गांव के अरविंद यादव और गुलशन यादव के संग खड़ी थी। इसी दौरान उसकी चाची आ गई और दोनों युवक मौके से भाग निकले। लड़की भागते हुए महुअर नदी किनारे स्थित कुएं में कूद गई। गांव वालों की मदद से बच्ची को कुएं से बाहर निकाला। बेहोश होने के बाद पोहरी अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई।
Be First to Comment