शिवपुरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के तहत आने वाले नक्षत्र गार्डन के पास बने एक मकान में चोरों ने धावा बोल दिया। चोर यहां से घरेलू सामान सहित सोने के आभूषण चुराकर ले गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादी ने बताया कि वह नक्षत्र गार्डन के पास बने डुप्लेक्स में रहता है। बीते दिनों वह घर का ताला लगाकर अपने गांव चला गया। तभी उसके पड़ोसी धर्मेंद्र साहू ने बताया कि उसके मकान के ताले टूटे हुए हैं। जिस पर वह शिवपुरी आया। यहां अाकर देखा तो मकान के ताले टूटे हुए थे। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा हुआ था। चोर यहां से टीवी, बाइक, मिक्सी सहित सोनू के आभूषण चुराकर ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment