शिवपुरी)। बिजली कंपनी कोरोना काल में उपभोक्ताओं को सुविधा दी है कि वे अपनी रीडिंग स्वयं अपलोड कर सकते हैं। इस रीडिंग के आधार पर उन्हें बिजली की बिल प्राप्त होगा। उपभोक्ता स्वयं अपनी रीडिंग अपलोड करेंगे तो रीडर को उनके घरों तक नहीं जाना होगा और संक्रमण फैलने का खतरा भी कम होगा। कंपनी द्वारा वाट्सएप चैटवॉट में मीटर रीडिंग की फोटो अपलोड करने की सुविधा एवं उपाय मोबाइल एप में उपभोक्ताओं को स्वयं रीडिंग दर्ज करने एवं मीटर रीडिंग की फोटो अपलोड करने के लिये भी व्यवस्था की गई है। कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रेषित कर सलाह दी जा रही है कि नियत अवधि में मीटर रीडिंग की फोटो अपलोड करें ताकि सही रीडिंग के अनुसार उनको विद्युत बिल प्राप्त हो सके। ऐसे उपभोक्ताओं को ई-मेल, वॉट्सएप के माध्यम से भी विद्युत देयक प्रेषित करने की व्यवस्था की गई है।
कंपनी ने उपभोक्ताओं से भी अनुरोध किया है मीटर रीडर और बिल वितरक का सहयोग करें और इन बिजलीकर्मियों को कोरोना वॉरियर्स की तरह सम्मान दें। यह लोग भी संक्रमण की परवाह किए बिना लगातार अपने काम में जुटे हुए हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोरोना प्रोटोकाल के अनुसार सुरक्षा मापदंडो का परिपालन करते हुये मीटर रीडिंग एवं बिल वितरण का कार्य सुरक्षा एवं सावधानियों के साथ करने के निर्देश मैदानी अधिकारियों को दिए गए हैं। कंपनी ने विद्युत मीटर रीडिंग, बिल वितरण एवं राजस्व संग्रहण का कार्य करने के लिए प्रोटोकाल जारी किए है। इसमें कर्मचारियों के कार्यालय में आने एवं जाने के समय थर्मल स्केंनिंग आवश्यक रूप से की जाये। तापमान अधिक होने पर उस कर्मचारी को उस दिन सेवा में नहीं लिया जाये। संबंधित कार्मिक की चिकित्सक से आवश्यक जांच करवाई जाए। प्रत्येक 30 मिनट में हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध रखी जाए। सभी कर्मचारी, अधिकारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप होना अनिवार्य है। फीवर क्लीनिक, कोविड अस्पताल की सूची उपलब्ध रखी जाए ताकि आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारियों को सुविधा प्रदान की जा सके। कंटेनमेंट जोन में सभी को विशेष एहतियात रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Be First to Comment